राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरोही में बुधवार को जिला कलेक्टर ने मनरेगा कार्य के अन्तर्गत फूटी कुडी नाड़ी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर ने मनरेगा का किया दौरा, Collector visited MNREGA work
कलेक्टर ने मनरेगा का किया दौरा

By

Published : Jul 29, 2020, 7:21 PM IST

सिरोही. जिले में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने ग्राम पंचायत ईसरा के चुरली खेडा आदिवासी बाहुल्य ग्राम में मनरेगा कार्य के अन्तर्गत फूटी कुडी नाड़ी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर दोनों ही महिला मेट नियोजित थी और कार्य स्थल पंजिका अपूर्ण ही पंचायत समिति से जारी की गई थी.

निरीक्षण पंजिका के अनुसार किसी भी कार्मिक के द्वारा इस कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया था. ऐसे में जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत ईसरा के महात्मा गांधी नरेगा में श्रमिकों के नियोजन के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव जिला परिषद नहीं भिजवाने के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति पिंडवाडा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ेंःLIVE : सियासी घमासान के बीच राज्यपाल की तरफ से जारी हुआ बयान-कहा नियम के अनुसार सदन बुलाने में कोई आपत्ति नहीं

वहीं ग्राम पंचायत द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी के कार्यों के लिए भी आवेदन पत्र, भूमि दस्तावेत जेटीए रतन सिंह को दिए गए थे, लेकिन उसके द्वारा कार्यों के तकमीना, तकनीकी स्वीकृति जारी नहीं की गई. जिसके बाद कलेक्टर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति पिंडवाडा को शीघ्र ही नवीन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव जिला परिषद प्रेषित करने के निर्देशित किया गया.

इस दौरान कलेक्टर ने चूरलीखेडा में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत कुसी पूनाराम, कमदी तेजाराम, धरमी रामा के आवासों का भी निरीक्षण किया. लाभार्थियों को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करन के लिए निर्देशित किया. जिससे कि आवस की तृतीय किश्त दी जा सके. कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत कृष्णगंज में गंगाबेरी पौधारोपण और डी.सी.बी. कार्य का भी निरीक्षण किया गया.

पढ़ेंःखाचरियावास का पायलट पर वार, कहा- जब मैं राजस्थान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बना, उस समय वे निकर पहनकर घूमते थे

निरीक्षण के दौरान डी.सी.बी. कार्य तकनीकी मापदण्डों के अनुसार नहीं पाया गया और पूर्व में निर्देशित करने के बावजूद भी लोहे की फ्रेम अथवा लकड़ी की फ्रेम कार्य स्थल पर नाप के लिए उपलब्ध नहीं पाई गई. इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं सहायक अभियंता पंचायत समिति सिरोही को नोटिस जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details