सिरोही.जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक बालिग बताया जाता है. आरोपी ने नाबालिग की अश्लील तस्वीरें भी ले रखी हैं.
आबूरोड शहर थाने में एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी से शहर के घोसी मोहल्ला निवासी सादाब नाम के लड़के ने बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो भी खींचे. वह आए दिन कॉल और वाहट्सएप कॉल करता है और नाबालिग से मिलने का दवाब बनाता है. फोटो वायरल करने की धमकी देता है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट की विभिन्न गंभीर धाराआ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.