सिरोही. जिले के भुजेला के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सिरोही से गुजरात की ओर जा रही एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आबूरोड के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
सिरोही : खड़े ट्रक से टकराई कार, हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर घायल - दो की मौत
सिरोही के रोहिडा थाना क्षेत्र में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार गुजरात के डीसा का एक परिवार सुमेरपुर के पास एक निजी कार्य से आया हुआ था. गुरुवार को वापस डीसा लौटते समय भुजेला के पास कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आबूरोड के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया.
हादसे की सूचना मिलने पर रोहिडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने कार सवार लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. वहीं दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.