सिरोही. CAA को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं भाजपा की ओर से देशभर में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर सिरोही जिले के आबूरोड के दौरे पर रहीं.
इस दौरान ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, कि विपक्ष की ओर से CAA को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. जिसका इस कानून से कोई वास्ता नहीं है, वो लोग इसका विरोध कर रहे हैं और भारत के मुस्लिम समाज के बीच भय पैदा कर रहे हैं. जबकि यह कानून भारत के मुस्लिम समाज के लिए है ही नहीं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विजया रहाटकर ने कहा, कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की ओर से देश में भ्रम फैलाकर हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है. जबकि यह कानून कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री द्वारा भी लाया गया था. ऐसे में प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कानून बनाने पर विरोध सिर्फ एक राजनीतिक पैंतरा है. यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में बसे अल्पसंख्यक के लिए है, जो धर्म के नाम पर वहां प्रताड़ित हो रहे हैं, उनको यह कानून नागरिकता देगा.