सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह को पकड़ा है. पकडे़ गए बदमाशों से 19 बाइक बरामद की गई है. इसके साथ ही शातिर बदमाशों ने 34 वारदातें करने की बात कबूली है. चोरी की बाइक वे 5 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि लंबे समय से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं हो रहीं थीं जिसको लेकर एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम कई दिनों से बदमाशों की तलाश कर रही थी जिसमें अब सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के सरगना विष्णु उर्फ़ मुकेश पुत्र शंकर भील निवासी आमथला, भगा उर्फ़ नोलिया पुत्र हंसाराम गरासिया निवासी चंडेला,अम्पी भाई पुत्र वागाराम गरासिया निवासी उपलागढ़, मेघाराम पुत्र पप्पू गरासिया निवासी मुंगथला व रिंकू पुत्र अजाराम भील गमेती निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया है.