सिरोही.जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी साइबर ठग ऑनलाइन इंटरनेट कॉलिंग से अमेरिका में बैठे लोगों से ठगी करते थे. पुलिस को सूचना मिलने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. आरोपियों से 9 लैपटॉप, 11 मोबाइल और एक लग्जरी कार बरामद की है. वहीं आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आबूरोड रीको के एक बंगले में कुछ युवक ठहरे हुए हैं. जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है. जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही कब्जे से 9 लैपटॉप, 11 मोबाइल और एक लग्जरी कार बरामद की गई. पूछताछ में सामने आया है कि यह सभी लोग इंटरनेट कॉलिंग के लिए अमेरिका में बैठे लोगों से ठगी करते थे.
पढ़ेंःगुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी
सभी लोग उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाते थे. जिन्होंने अमेरिका में किसी ना किसी बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया हो. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी में सामने आया है कि इनका मुख्य सरगना अहमदाबाद में रहता है. जिससे पुलिस जल्द ही पूछताछ करेगी और पूरे रैकेट का पर्दाफाश करेगी.
यह कार्रवाई सिरोही एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर माउंट आबू सीओ प्रवीण कुमार के सुपर विजन में थानाधिकारी राण सिंह के नेतृत्व में की गई. पकड़े गए सभी आरोपी गुजरात के अहमदाबाद के हैं. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि आबूरोड में पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी और इस तरीके ठग गिरोह को पकड़ा था.