सिरोही. जिले की आबूरोड रीको थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने (1 quintal 40 gram silver caught from private bus) नाकाबंदी के दौरान चेकिंग में एक बस से 1 क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद की है. इसकी कीमत तकरीबन 86 लाख आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि चांदी आगरा से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने चांदी जब्त करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है.
रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि मावल चौकी पर गुरुवार को सुबह के समय नाकाबंदी की जा रही थी. उस दौरान चौकी स्टाफ ने निजी ट्रेवल्स बस की रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बॉक्स बनाकर कुछ पैकेट छुपाए हुए थे. इस पर जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें चांदी के आभूषण पाए गए. इस पर हेड कांस्टेबल किशनलाल ने तुरंत थाना अधिकारी को सूचना दी और चांदी को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि जब्त गई चांदी की कीमत लगभग 86,00,000 आंकी (silver caught worth rupees 86 lakhs in sirohi) जा रही है.