राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या - land dispute in sikar

सीकर के रामगढ़ शेखावटी में चाकू मारकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक का परिवार के लोगों के साथ ही विवाद चल रहा था. आसपास के लोगों ने अस्पताल में उसे भर्ती करवाया जहां पर डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

young man stabbed, death in a land dispute, चाकू मारकर हत्या, जमीन विवाद

By

Published : Sep 12, 2019, 11:20 AM IST

सीकर. जिले के रामगढ़ शेखावाटी में जमीनी विवाद के चलते गुरुवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक का परिवार के लोगों के साथ ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.

सीकर में युवक की हत्या

पुलिस के मुताबिक रामगढ़ शेखावाटी शहर के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले महेश कुमार का अपने परिवार के लोगों के साथ ही विवाद चल रहा था. इसको लेकर कुछ दिन पहले भी आपस में उनके बीच तनाव हुआ था. गुरुवार को सुबह-सुबह महेश अपने घर से शौच जाने के लिए निकला था. तभी बाईपास के पास स्थित जमीन के पास कुछ लोग आए और आते ही उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया. शरीर पर कई जगह वार करने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें. सीकर: मानसिक तनाव के चलते युवक फंदे पर झूला, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है. फिलहाल परिजनों ने रिपोर्ट नहीं करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details