दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ के खाटूश्याम मंदिर के रींगस रोड पर विवादित जमीन को खाटूश्यामजी श्री श्याम मंदिर कमेटी को आवंटन किए जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है. विरोध में चोमू पुरोहितान के लोगों ने संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन की राह पकड़ ली है.
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने के साथ चोमू पुरोहितान के लोगों के साथ धोखा करते हुए जमीन श्री श्याम मंदिर कमेटी को आवंटित कर दी है. जिसके खिलाफ ग्रामीण अब एक जुट होकर संघर्ष करेंगे.
पढ़ेंःविधायक रामलाल शर्मा ने चौमू SDM को बताया कांग्रेस का एजेंट
संघर्ष समिति में पूर्व सरपंच चौथमल कुमावत, राजेश कुमार धायल, राकेश किशोर शर्मा, शंकरलाल एचरा, प्रमोद कुमार शर्मा, राजेन्द्र नेहरा, महेन्द्र सिंह, विजय पाल नेहरा, मिलाप चंद और सुरजाराम निठारवाल शामिल है.जिन्होंने मामले में सरपंच को ज्ञापन देने के साथ कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
यह है मामला -
रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर 14 बीघा जमीन है, जो 1997 में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से जुड़े अभय अनुष्ठान ट्रस्ट को 10 वर्ष के लिए लीज पर दी गई थी. अभय अनुष्ठान कि वर्ष 2007 में ही लीज खत्म हो गई थी. 2007 के बाद श्री श्याम मंदिर कमेटी ने गौशाला के नाम पर उसे अपने अधीन कर लिया. आरोपों के मुताबिक वैद्य दस्तावेजों के बिना ही मंदिर कमेटी ने वहां निर्माण शुरू कर दिया.
पढ़ेंःजयपुर: राजाधोक टोल प्लाजा पर पहुंचे परिवहन आयुक्त, वेट और चालान सिस्टम को जांचा
मामले में चौमू पुरोहितान के राजेश धायल ने फरवरी 2020 में पुलिस, कलेक्टर और मुख्यमंत्री को शिकायत दी. लेकिन, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बल्कि आरोपों के मुताबिक कोर्ट की रोक के बावजूद भी कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने तबादले के एक दिन पुर्व रिलीव होने से पहले जमीन श्री श्याम मंदिर कमेटी को लीज पर दे दी. जिसका चौमू पुरोहितान के लोगों में जबरदस्त विरोध है. मामले में अब संघर्ष समिति का गठन कर ग्रामीणों ने जमीन वापस लेकर गौशाला शुरू करने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है.