नीमकाथाना (सीकर).कस्बे के राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती किशोरी की मौत पर मंगलवार को परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. पूर्व विधायक पूरणमल सैनी के नेतृत्व में खेतड़ी के गाडराटा निवासी मृतका दिव्या (17) पुत्री रामपाल सिंह के परिजन विरोध करने लगे. करीब तीन घंटे तक मृतका का शव अस्पताल के वार्ड में पड़ा रहा.
इस दौरान चिकित्सकों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. अस्पताल में सोमवार रात को दिव्या को भर्ती किया गया था. देर रात उसकी तबियत बिगड़ती गई. उसके बाद उसकी मौत हो गई. अस्पताल पीएमओ डॉ. जीएस तंवर ने मृतका के परिजनों से वार्ता के बाद मेल नर्स प्रवीण शर्मा को एपीओ कर दिया. मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर परिजन शव ले गए. इस दौरान अस्पताल के वार्ड में लोगों की भीड़ लगी रही.
प्राथमिक जांच में मेल नर्स को दोषी माना