फतेहपुर (सीकर). अच्छे कार्य के लिए बस शुरूआत की जरूरत होती है. बाद में हजारो हाथ मदद के लिए आते है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कुछ ऐसा ही कर दिखाया है फतेहपुर के युवाओं ने. चंद दोस्तों ने जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने लिए अपनी बचत में से एक दिन का खाना बनाया. इसके बाद इन युवाओं के साथ कई दानदाता भी जुड़े और इस तरह यह कारवां बढ़ता चला गया.
दानदाताओं का इतना सहयोग मिला कि युवाओं का सपना की कोई भूखा न सोये साकार होने लग गया. युवाओं की टीम रोजाना दो से ढाई हजार टिफिन तैयार कर लोगों तक पहुंचा रही है. अब तक करीब 50 हजार टिफिन जरूरतमंदों को बांटे जा चुके हैं.
पढ़ें- LOCKDOWN: बाबा खाटूश्यामजी की रोजाना हो रही पांच आरती...
सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है