सीकर.लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझान सामने आने के बाद से ही सीकर में भाजपा में जश्न का माहौल है. सीकर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने दावा किया है कि इस बार पिछली बार के अधूरे प्रोजेक्ट पूरे होंगे.
सीकर में भाजपा का फिर खिला कमल...सुमेधानंद सरस्वती बोले- इस बार पूरे होंगे अधूरे प्रोजेक्ट - भाजपा
देश की 542 सीट समेत राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना अभी भी जारी है. तो वहीं राजस्थान की 25 सीटों पर इस समय भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है.
लगातार दो बार जीतने के कारण केंद्र में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन मुझे भरोसा है कि वे इस पर जरूर विचार करेंगे.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि इस बार उनके कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त मेहनत की है और पार्टी ने उन्हें मौका दिया इसलिए लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि सीकर को रेल सेवा से देशभर से जोड़ना और पानी की समस्या का समाधान करवाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी. इसके अलावा सीकर में खेल स्टेडियम को विकसित किया जाएगा.
राज्य सरकार से समन्वय के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर भरोसा है कि राज्य सरकार भी साथ देगी.