सीकर.श्रीमाधोपुर में खेत में काम करते किसान को एक कार चालक ने टक्कर मार दी. जिससे किसान की मौत हो गई. किसान खेत के मालिक महेन्द्र अग्रवाल भोजपुर और अपने साथी मजदूर रमेश मेहरा के साथ खेत पर काम कर रहा था.
सीकर: खेत में काम करते किसान को कार ने मारी टक्कर - sikar
सीकर के श्रीमाधोपुर में खेत में काम करते किसान को एक कार चालक ने टक्कर मार दी. जिससे किसान की मौत हो गई. किसान खेत के मालिक महेन्द्र अग्रवाल भोजपुर और अपने साथी मजदूर रमेश मेहरा के साथ खेत पर काम कर रहा था.
सीकर: खेत में काम करते किसान को कार ने मारी टक्कर
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. किसान के खेत मालिक और साथी ने मिलकर किसान के शव को श्रीमाधोपुर के सीएचसी में पहुंचाया. मृतक पवन कुमार खंडेला निवासी ही था. फिलहाल मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.