सीकर. जिले के दांतारामगढ़ में शिश्यु ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए 9 लाख रुपए के निर्माण कार्य की मानसून की पहली बारिश में ही पोल खुल गई. सीकर जिले की शिश्यु ग्राम पंचायत के रामसिंहपुरा में ग्राम पंचायत द्वारा करीब 1 वर्ष पहले 9 लाख रुपए के खुरा व सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य करवाए गए, जो मानसून की पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गए.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत शिश्यु द्वारा सत्र 2016-17 में स्वीकृत एसएफसी योजना में 5 लाख रुपए की लागत से रामसिंहपुरा में किसान रामचंद्र कुमावत के खेत की सुरक्षा दीवार व खुर्रा निर्माण करवाया गया था. वहीं किसान रामेश्वर लाल कुमावत व जगदीश प्रसाद के खेत की भी सुरक्षा दीवार और खुर्रे का निर्माण एफएफसी योजना के अंतर्गत 2-2 लाख रुपए की लागत से करवाया गया था. जो मानसून की पहली बारिश में ही टूट कर मलबे के रूप में तब्दील हो गए.