दातारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहली बार पेपरलेस बजट में कई सौगातें दी हैं, इसके चलते गांवों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है. जिले के दांतारामगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाने की सूचना मिलने के बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और खुशी जताई.
क्षेत्र के कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से दांतारामगढ़ के गांवों को मीठा पानी पीने को मिलेगा और नया पीएचसी खोला जाएगा. साथ ही रानोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत, धींगपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खाटूश्यामजी से पलसाना सड़क निर्माण,धार्मिक पर्यटन सर्किट के तहत खाटूश्यामजी में विकास कार्य की सौगात मिली है.
खाटूश्यामजी में नगर पालिका प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पढ़ें:भरतपुर: जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद 24 दिन से चल रहा ग्रामीणों का धरना समाप्त
वहीं, राज्य सरकार की बजट घोषणा में दांतारामगढ़ में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की जैसे ही सूचना दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिली तो दांतारामगढ़ के थाना स्टैंड पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी की और अन्य गांवों में भी लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें:बीकानेर: वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में कहीं से भी उठाया जा सकेगा राशन
खाटूश्यामजी में वार्षिक लक्खी फाल्गुनी मेले को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी फाल्गुनी मेले को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने दुकानदारों को 3 दिन के बजाय 5 दिन का अतिक्रमण हटाने का समय दिया था. इसके बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया है. व्यापारियों के अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद बुधवार को नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. उन्हीं का सामान नगर पालिका ने जब्त किया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अस्पताल चौराहा, राजू की चैन, श्याम मित्र मण्डल, कबूतर चौक, श्याम मंदिर के सामने, श्याम कुंड रास्ता, गढ़ धर्मशाला और कानपुर धर्मशाला के रास्तों से होते हुए मुख्य श्याम दर्शन मार्ग श्री श्याम तोरण द्वार तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि भविष्य में दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण ना करें. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और आरएसी का जाब्ता भी साथ रहा. अपनी दुकानों के सामने से अस्थाई अतिक्रमण खुद ही हटाना शुरु कर दिया. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी अस्थाई फुटकर व्यापारियों को हुई. जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, वैसे ही दुकानदार अपनी समस्या लेकर नगर पालिका पहुंचे और अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा को अपनी पीड़ा बताई. उन्होंने कहा कि हमें नगरपालिका की नाली तक सामान रखने की स्वीकृति दी जाए. अधिशासी अधिकारी ने दुकानदार को कहा कि नालियों की साफ-सफाई होने के बाद नाली तक की ही सीमा में रहे. अगर नाली सीमा के बाहर सामान पाया गया तो सामान जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस पर सभी दुकानदार सहमत हो गए और विश्वास दिलाया कि आदेश की पूर्ण पालना होगी. नगरपालिका द्वारा हटाये अतिक्रमण के बाद श्याम दर्शन मार्गों की चौड़ाई भी काफी नजर आने लगी है. अगर हमेशा ऐसा रहे तो यातायात में और श्याम भक्तों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम में कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार चांदा, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित नगर पालिका की पूरी टीम मुस्तैदी से नजर आई. पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल झाबरमल व लालचंद के नेतृत्व में पुलिस थाने की टीम उपस्थित रही.