राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: नीमकाथाना में पटवारियों ने तहसील कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - patwaris protest in neemkathana of sikar

सीकर के नीमकाथाना में बुधवार को तहसील कार्यालय के बाहर पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें पटवारी 15 माह से अपनी मांगों को लोकर आंदोलन कर रहे हैं.

sikar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, सीकर न्यूज
पटवारियों ने तहसील कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 3, 2021, 8:06 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में तहसील कार्यालय के बाहर पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें पटवारी 15 माह से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन पटवारियों की मांगे नहीं माने जाने पर बुधवार को पटवारियों ने नीमकाथाना तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

उनका कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पटवारियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं मानती. तब तक पटवारियों का आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. पटवार संघ के नीमकाथाना ब्लॉक के अध्यक्ष जय सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पटवार संघ की ओर से पिछले 14 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है. जिसपर सरकार की ओर से आज तक कोई संज्ञान नहीं लेने के विरोध स्वरूप संगठन की ओर से 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.

पढ़ें:जयपुर: बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने मोबाइल को कुएं में फेंका, पुलिस ने किया बरामद

साथ ही 11 फरवरी को राजस्व बोर्ड अजमेर से जयपुर पैदल मार्च कर 15 फरवरी से आज तक शहीद स्मारक तक धरना दिया जा रहा है. बावजूद इसके सरकार की ओर से 14 दिन का समय बीत जाने के बाद भी सुध नहीं ली गई है. जिसको लेकर पटवारियों में आक्रोश है. जय सिंह मीणा ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की ओर से पटवारी हक यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेड पर 3600 सहित 3 सूत्री मांग पत्र को लेकर चल रहे कार्यक्रम में 1 मार्च से 4 मार्च तक समस्त पटवारियों की ओर से पेन डाउन देखेंगे और तहसील कार्यालय में उपस्थिति देंगे.

वहीं, 8 मार्च 2021 को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालय पर महिला पटवारी की तरफ से 1 दिन का उपवास किया जाएगा. वहीं, संभाग वार शहीद स्मारक जयपुर पर धरना और जिला कार्यकारिणी की ओर से अनशन रखा जाएगा. पटवार संघ के लोगों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानी मानती है. तब तक पटवार संघ का आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details