सीकर.पाटन इलाके की रेला गांव का रहने वाला राजू गुर्जर उर्फ राजू रेला पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ लूट, मारपीट, जानलेवा हमला सहित कई मुकदमें दर्ज थे और काफी समय से अपराध की दुनिया में लिप्त था. कुछ दिन पहले ही उसके खिलाफ घर में घुसकर हथियार लहराने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार सुबह उसका शव पाटन से हसामपुर हाईवे पर रोड के किनारे खड़ी उसकी खुद की जीप में मिला.
हिस्ट्रीशीटर राजू रेला की मौत...गैंगवार के चलते हत्या की आशंका
सीकर के पाटन इलाके के हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात बदमाश राजू गुर्जर उर्फ राजू रेला की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह उसका शव पाटन इलाके में उसकी खुद की जीप में पड़ा मिला.
वारदात का पता चलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस वारदात के खुलासे का प्रयास कर रही है, उधर गुर्जर की हत्या के बाद उसके गांव के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है. जांच में सामने आया है की गुर्जर की हत्या रात को ही की गई है और उसके बाद शव को जीप में डालकर वहां पटका गया है. उसके शरीर पर जगह-जगह मारपीट के निशान हैं.
सुबह सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवकों ने जीप में उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. हिस्ट्रीशीटर राजू गुर्जर का जीप में शव मिलने के मामले में यह भी माना जा रहा है कि यह वारदात गैंगवार से जुड़ी हो सकती है. जिले में पहले भी गैंगवार के चलते कई बदमाशों की हत्या हो चुकी है.