राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः जीएम ने रींगस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीएफसी के अधिकारियों चर्चा की. साथ ही पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के नेतृत्व में कस्बे वासियों और आसपास की ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने जीएम को ज्ञापन दिया.

Ringas railway station inspection, रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Feb 8, 2020, 12:00 AM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के रींगस रेलवे स्टेशन का उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम अंडरपास और फुट ओवर ब्रिज की समस्या से अनभिज्ञ रहें. साथ ही अन्य अधिकारियों से इसकी जानकारी लेते हुए नजर आए.

रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

रेलवे पीआरओ कृष्णन नायर ने बताया कि रेल महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे के प्रतिक्षालय, क्लॉक रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित ऑफिसर्स गेस्ट हाउस आदी का निरीक्षण किया. जीएम आनंद प्रकाश ने बताया कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीएफसी के अधिकारियों से वार्ता हो गई है. जो फुट ओवर ब्रिज को प्लेटफार्म संख्या 1 तक विस्तार करेंगे. साथ ही अंडर पास निर्माण पर चर्चा करते हुए बताया कि यह राज्य सरकार का मामला है. जो अपनी मद में लेकर इसका निर्माण करवायें और सरकार के अनुसार ही कार्य किया गया है.

ये पढ़ेंः सीकर को जल्द ही जयपुर और दिल्ली के लिए नियमित ट्रेन की मिल सकती है सौगातः आनंद प्रकाश

वहीं पत्रकारों ने जब सवाल किया कि जिला कलेक्टर के माध्यम से मंडल प्रबंधक को इस समस्या को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी जांच वसुंधरा सरकार के समय हुई थी. इस प्रश्न पर रेल महाप्रबंधक अन्य अधिकारियों से जानकारी लेते हुए नजर आए. इससे साफ जाहिर होता है की महाप्रबंधक रींगस वासियों की इस बड़ी समस्या से अनभिज्ञ है. जिसके बाद अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान करने कि बात कही.

ये पढ़ेंः जयपुर: घर छोड़ने के बहाने से बदमाशों ने राहगीर से लूटे 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन

रेलवे जीएम को दिया ज्ञापन

इस दौरान पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के नेतृत्व में कस्बे वासियों व आसपास की ग्राम पंचायतों महरोली, कोटड़ी धायलान, मालाकाली के प्रतिनिधियों ने रेलवे जीएम आनंद प्रकाश को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में फाटक संख्या 107 और 108 पर अंडरपास निर्माण, चंद्र वाला बस स्टैंड से आरक्षण कार्यालय तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, रेलवे जंक्शन का दूसरा प्रवेश द्वार खोलने आदि मांग की और निस्तारण की मांग की.

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा, अपर महाप्रबंधक एसके अग्रवाल, मुख्य परिचालन प्रबंधक रविंद्र गोयल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जीपी मीणा, मुख्य बिजली इंजीनियर एसएम खींची, मंडल रेल महाप्रबंधक मंजूषा जैन आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details