खण्डेला (सीकर).जिले के रींगस रेलवे स्टेशन का उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम अंडरपास और फुट ओवर ब्रिज की समस्या से अनभिज्ञ रहें. साथ ही अन्य अधिकारियों से इसकी जानकारी लेते हुए नजर आए.
रेलवे पीआरओ कृष्णन नायर ने बताया कि रेल महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे के प्रतिक्षालय, क्लॉक रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित ऑफिसर्स गेस्ट हाउस आदी का निरीक्षण किया. जीएम आनंद प्रकाश ने बताया कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीएफसी के अधिकारियों से वार्ता हो गई है. जो फुट ओवर ब्रिज को प्लेटफार्म संख्या 1 तक विस्तार करेंगे. साथ ही अंडर पास निर्माण पर चर्चा करते हुए बताया कि यह राज्य सरकार का मामला है. जो अपनी मद में लेकर इसका निर्माण करवायें और सरकार के अनुसार ही कार्य किया गया है.
ये पढ़ेंः सीकर को जल्द ही जयपुर और दिल्ली के लिए नियमित ट्रेन की मिल सकती है सौगातः आनंद प्रकाश
वहीं पत्रकारों ने जब सवाल किया कि जिला कलेक्टर के माध्यम से मंडल प्रबंधक को इस समस्या को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी जांच वसुंधरा सरकार के समय हुई थी. इस प्रश्न पर रेल महाप्रबंधक अन्य अधिकारियों से जानकारी लेते हुए नजर आए. इससे साफ जाहिर होता है की महाप्रबंधक रींगस वासियों की इस बड़ी समस्या से अनभिज्ञ है. जिसके बाद अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान करने कि बात कही.