राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: गाड़ी का टायर फटने से पिता-पुत्र की मौत, वाहन चालक सहित दो अन्य घायल - road accident in sikar

सीकर के खण्डेला में शनिवार को अचानक से एक स्कॉर्पियो का टायर फटा, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. ऐसे में गाड़ी में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य लोग घायल हैं.

टायर फटने से पिता-पुत्र की मौत, Father and son die due tire burst
पिता-पुत्र की मौत

By

Published : May 9, 2020, 10:06 PM IST

खंडेला (सीकर). पुलिस थाने के गांव बरसिंहपुरा ग्रेड के पास शनिवार को एक स्कॉर्पियो का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक सहित अन्य दो बच्चों को चोट आई हैं.

सीकर: गाड़ी का टायर फटने से पिता-पुत्र की मौत

थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी बरसिंहपुरा से आगे ग्रेड के पास स्कॉर्पियो गाड़ी बरसिंहपुरा की तरफ आ रही थी. ऐसे में गाड़ी का पीछे का टायर अचानक से फट गया. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. वहीं गाड़ी में सवार सोहनलाल योगी (29) निवासी बरसिंहपुरा और उसके पुत्र अनुज (4 ) की मौत हो गई.

पढ़ेंःमोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

वाहन चालक और दो अन्य बच्चे गाड़ी में सवार थे. जिन्हे चोट आई हैं. मृतक और उसके पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया हैं. मृतकों के परिजनों ने रिपोट दी है. उसके आधार पर अनुसंधान जारी है. मृतक के चार भाई हैं. जिसमें से एक की मौत पहले हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी वार्डपंच हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details