राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खण्डेला दौरे पर रहे जिला कलेक्टर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शुक्रवार को सीकर कलेक्टर खण्डेला के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड संधारण और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

सीकर न्यूज, sikar news
जिला कलक्टर यज्ञ मित्र देव सिंह का खंडेला दौरा

By

Published : Jan 18, 2020, 2:52 AM IST

खण्डेला (सीकर). जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र देव सिंह शुक्रवार को खंडेला उपखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने तहसील और उपखंड कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी किया. जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में रिकॉर्ड संधारण और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

जिला कलक्टर यज्ञ मित्र देव सिंह का खंडेला दौरा

निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों में मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की. कलेक्टर ने कार्यालयों में स्वच्छता को लेकर असंतोष जताया और तहसीलदार सुमन चौधरी और उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह को सुधार के निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें : समाज को संदेश देने वाली फिल्मों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगीः सीएम गहलोत

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यों को लेकर भी चर्चा की और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर भादवाड़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर निर्वाचन अधिकारी पर भेदभावपूर्ण तरीके से पंच पद के चार आवेदन रद्द करने का आरोप लगाते हुये अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई कर रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details