राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी वाले सावरकर के आगे वीर लगाएंगे...लेकिन महात्मा गांधी के नहीं: शिक्षा मंत्री डोटासरा

प्रदेश मे स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर बयानबाजी जारी है. सीकर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलाव और उस पर सवाल उठाने को लेकर एक बार फिर भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले सावरकर के आगे वीर लगाएंगे लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम के आगे नहीं.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का वक्तव्य

By

Published : Jun 16, 2019, 6:43 PM IST

सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलाव और उस पर सवाल उठाने को लेकर एक बार फिर भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने स्कूलों को राजनीति की प्रयोगशाला बना कर रख दिया.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का वक्तव्य

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने आए डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो भी पाठ्यक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं, वह शिक्षाविदों से सलाह लेकर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी के नाम हटा दिए और सावरकर के आगे वीर लगा दिया. जिस पर उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या महात्मा गांधी से बड़े वीर थे सावरकर.

डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार में आरएसएस की विचारधारा शिक्षा विभाग में थोपने के अलावा कोई काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि केसरिया रंग, वन्देमातरम, सूर्य नमस्कार, माता पिता की सेवा यह सब भाजपा लेकर आई थी क्या? यह तो पीढ़ियों से हमारे संस्कार में रहे हैं लेकिन भाजपा इनकी ब्रांडिंग ऐसे करती है जैसे कि वहीं यह सब लेकर आए है. शिक्षा विभाग में पाठ्यक्रमों के बदलाव का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस पहले दिन से एक दूसरे पर हमले कर रही हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details