खण्डेला (सीकर).जिले के खंडेला नगर पालिका के कस्बे में बढ़ते अपराधों और चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिये मुख्य मार्गो पर 45 सीसीटीवी और पुलिस चौकी में स्थापित कंट्रोल रूम शुरू नहीं हो पाने की वजह से लगे उपकरण धूल फांक रहे हैं. करीब 30 लाख की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाए.
नगरपालिका की इस लापरवाही से पालिका कार्यालय में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है. कस्बे में कैमरे लगने के बाद से ही सीएलजी और साधारण सभा की बैठकों में सीसीटीवी कैमरे शुरू करने की मांग उठाई जाती रही है,लेकिन पालिका की ओर से आजतक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.