राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः खण्डेला कस्बे में लगे 45 सीसीटीवी एक साल से फांक रहे धूल - सीसीटीवी नहीं कर रहे काम

सीकर की खंडेला नगर पालिका ने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कस्बे के मुख्य मार्गों पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. लेकिन अभी तक इन कैमरों को शुरु नहीं किया गया है. जबकि सीएलजी और साधारण सभा की बैठकों में सीसीटीवी कैमरे शुरू करने की मांग उठाई जाती रही है.

सीसीटीवी नहीं कर रहे काम,CCTV not working

By

Published : Sep 29, 2019, 9:48 AM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के खंडेला नगर पालिका के कस्बे में बढ़ते अपराधों और चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिये मुख्य मार्गो पर 45 सीसीटीवी और पुलिस चौकी में स्थापित कंट्रोल रूम शुरू नहीं हो पाने की वजह से लगे उपकरण धूल फांक रहे हैं. करीब 30 लाख की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाए.

खण्डेला में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगे 45 सीसीटीवी काम के नहीं

नगरपालिका की इस लापरवाही से पालिका कार्यालय में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है. कस्बे में कैमरे लगने के बाद से ही सीएलजी और साधारण सभा की बैठकों में सीसीटीवी कैमरे शुरू करने की मांग उठाई जाती रही है,लेकिन पालिका की ओर से आजतक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.

पढ़ेंः'जम्मू-कश्मीर पर सरदार पटेल की लाइन सही, लेकिन नेहरू की लाइन गलत थी'

जिसकी वजह से सीसीटीवी कैमरे कस्बे में अपनी पैनी नजर से हर गतिविधि को कैद कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में यह कैमरे महज शोपीस बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details