सीकर.राजस्थान के सीकर में नगर परिषद को लेकर भाजपा लगातार हमलावर होती जा रही है. भाजपा का आरोप है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है, पट्टों में दलाली का खेल चल रहा है. इसके अलावा सबसे प्रमुख बात यह है कि जिस कंपनी को शहर की सफाई का ठेका दिया गया है. उसे नियमों को ताक पर रखकर यह जिम्मेदारी दी गई है.
सीकर में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली...नगर परिषद में भ्रष्टाचार का आरोप
सीकर शहर में भाजपा की ओर से शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली गई. यह रैली नगर परिषद सीकर में हो रहे भेदभाव और भ्रष्टाचार के विरोध में निकाली गई है. भाजपा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद भ्रष्टाचार चरम पर है. रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची यहां पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.
सीकर में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली,
कंपनी शहर में सही तरीके से काम भी नहीं कर रही है.इसके अलावा विकास कार्यों में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. भाजपा के पार्षदों के साथ भेदभाव हो रहा है. केवल उन्ही वार्ड में काम करवाए जा रहे हैं. जहां कांग्रेस के पार्षद है. सीकर नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद सीकर में जाट बाजार में इकट्ठे हुए. यहां से सैकड़ों लोगों के साथ रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.