नीमकाथाना(सीकर). राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सितंबर 2019 को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके चलते महिला और बाल विकास विभाग के तहत नीमकाथाना पाटन ब्लॉक में जागरूकता रैली और संगोष्ठी आयोजित की गई.
संगोष्ठी में पोषण मिशन के उद्देश्य और लक्ष्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सीडीपीओ संजय चेतानी ने मिशन के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंशु श्रीवास्तव ने खाद्य पदार्थों में विभिन्नता पौष्टिक आहार के उपयोग पर बल दिया. महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा और सरोज इन दूरियों के नेतृत्व में नीमकाथाना में जागरूकता रैलियां निकाली गई.
पढ़ें- सीकर : सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़, पीड़िता ने दबाव में आकर दर्ज करवाए थे युवकों के नाम