राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत निकाली गई जागरूकता रैली - नीमकाथाना सीकर खबर

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सितंबर 2019 को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी को लेकर नीमकाथाना पाटन ब्लॉक में सेक्टर वाइज जागरूकता रैली और संगोष्ठी आयोजित हुई. जिनके माध्यम से महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

neem ka thana news, Awareness rally on National Nutrition Mission, sikar news, राष्ट्रीय पोषण मिशन सीकर खबर

By

Published : Sep 4, 2019, 12:06 PM IST

नीमकाथाना(सीकर). राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सितंबर 2019 को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके चलते महिला और बाल विकास विभाग के तहत नीमकाथाना पाटन ब्लॉक में जागरूकता रैली और संगोष्ठी आयोजित की गई.

महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली

संगोष्ठी में पोषण मिशन के उद्देश्य और लक्ष्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सीडीपीओ संजय चेतानी ने मिशन के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंशु श्रीवास्तव ने खाद्य पदार्थों में विभिन्नता पौष्टिक आहार के उपयोग पर बल दिया. महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा और सरोज इन दूरियों के नेतृत्व में नीमकाथाना में जागरूकता रैलियां निकाली गई.

पढ़ें- सीकर : सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़, पीड़िता ने दबाव में आकर दर्ज करवाए थे युवकों के नाम

महिला पर्यवेक्षक सोनिया यादव और बबीता कुमावत ने कार्यकर्ताओं को स्वच्छता और सफाई के संबंध में रोल प्ले करके विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा हमेशा खाना बनाने, शौच के बाद, स्तनपान से पहले और बच्चे के मल के निपटान के बाद साबुन से हाथ अवश्य रूप से धोने चाहिए. संगोष्ठी में विभागीय योजनाओं के बारे में समझाया गया.

पढ़ें- नाबालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़...बयान बदलने को कहा

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सितंबर 2019 को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी को लेकर नीमकाथाना पाटन ब्लॉक में सेक्टर वाइज जागरूकता रैलियां और संगोष्ठी आयोजित हुई. जिनके माध्यम से महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details