सीकर.शहर के समीपवर्ती गांव गोकुलपुरा में मंगलवार रात रमेश कुमार पुत्र भंवरलाल ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घर वालों को इसकी जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा. शव को जिला मुख्यालय स्थित श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
उद्योग नगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. उद्योग नगर पुलिस थाना के एएसआई धन सिंह ने बताया कि मंगलवार रात गोकुलपुरा निवासी रमेश कुमार पुत्र भंवरलाल ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.