खण्डेला (सीकर).जिले के खंडेला इलाके के ग्राम पंचायत लाखनी में विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए. 17 और 19 वर्ग आयुवर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले गए.
ग्राम पंचायत लाखनी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए. शारीरिक शिक्षक मदन लाल गढ़वाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले 17 वर्ष आयुवर्ग में हुआ. वहीं पहला मैच लाखनी व कोटडी धायलान के बीच हुआ. जिसमें लाखनी 6/0 से विजेता रही. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बावड़ी व मण्डूस्या के बीच हुआ जिसमें बावड़ी पेनल्टी शूटआउट में 2/1 से विजेता रही. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाखनी व लाम्पुवा के बीच हुआ.