राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : दांतारामगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान 4 दुकानों को किया सीज - सीकर की ताजा खबरें

सीकर जिले के दांतारामगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के तहत बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं.

weekend lockdown in Dantaramgarh
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान 4 दुकानों को किया सीज

By

Published : Apr 17, 2021, 10:14 PM IST

दातांरामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के तहत बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की गई.

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा ने कस्बे का दौरा किया. वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन की अनुपालना नहीं मिलने से 4 खुली दुकानों को उपखंड अधिकारी ने सीज कर दिया. जानकारी के अनुसार दांता के गोशाला मार्केट में फेमस टेलर्स, कृष्णा ट्रेलर्स तथा एमपी कॉलेज व मस्जिद के पास दो किराने की दुकानें खुली मिली. जिन पर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क नहीं होने पर उपखंड अधिकारी ने मौके पर ही सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी करने की सूचना मिल रही है. अगर ऐसा करते पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर थाना प्रभारी हिम्मत सिंह पुलिस जाब्ता के साथ मौजूद रहे. कोरोना के खौफ से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वीकेंड लॉक डाउन कर्फ्यू के चलते कस्बे से नजदीक के गांवों में जाने वाली बसें नहीं चलने से बाहर से आने वाली सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details