दातांरामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के तहत बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की गई.
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा ने कस्बे का दौरा किया. वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन की अनुपालना नहीं मिलने से 4 खुली दुकानों को उपखंड अधिकारी ने सीज कर दिया. जानकारी के अनुसार दांता के गोशाला मार्केट में फेमस टेलर्स, कृष्णा ट्रेलर्स तथा एमपी कॉलेज व मस्जिद के पास दो किराने की दुकानें खुली मिली. जिन पर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क नहीं होने पर उपखंड अधिकारी ने मौके पर ही सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया.