राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : पांडिया गैंग के कुख्यात अपराधी के घर से 4 राउंड जिंदा कारतूस बरामद - Cartridge recovered in sikar

सीकर में पुलिस ने दबिश देकर पांडिया गैंग के आरोपी संजय के घर से 4 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए. बता दें कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं.

Sikar latest Hindi news,  Cartridge recovered in sikar
सीकर में पुलिस कार्रवाई

By

Published : Feb 14, 2021, 10:54 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कोतवाली की पुलिस ने पांडिया गैंग के आरोपी संजय के घर से 4 राउंड बरामद किये हैं. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने दो मुल्जिम राजकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र महेश कुमार जाट और राजेश कुमार पुत्र दोलाराम जांगिड़ निवासी ढ़ाणी बैजनाथ को गिरफ्तार कर तीन अवैध हथियार बरामद किये थे, जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कोतवाल उदय सिंह यादव को सौंपी थी.

जिस पर अनुसंधान करने से पता चला कि आरोपियों ने हथियार संजय से लेना बताया था. जिसके बाद आरोपी संजय को गिरफ्तार किया गया और उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने उक्त हथियार अनिल उर्फ पांडिया से लेना बताया. उसकी निशानदेही पर उसके घर पर पुलिस ने दबिश देकर एक खाली केश और चार जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं, एक राउण्ड कारतूस आरोपी की ओर से चलाया जाना बताया जा रहा है.

पढ़ें-आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार देने का विरोध, सीकर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन

बता दें कि संजय शातिर किस्म का अपराधी है और पांडिया गैंग से ताल्लुक रखता है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में आबकारी और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें से एक में कोर्ट ने बरी किया है तथा दूसरे में सजा सुनाई है तथा छह मुकदमे अभी भी कोर्ट में चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details