राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

45 ग्राम पंचायतों में 25 महिला सरपंच, कहा- जनता के भरोसे से मनोबल और विश्वास बढ़ता है - खंडेला न्यूज

खंडेला में कुल 45 ग्राम पंचायतों में 25 महिला सरपंचों ने जीत दर्ज की है. वहीं अपनी जीत से खुश नव निर्वाचित सरंपचों ने जनता के विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है.

sikar news, khandela news, सीकर न्यूज, खंडेला न्यूज
खंडेला को मिली 25 महिला सरपंच

By

Published : Jan 24, 2020, 3:06 PM IST

खंडेला (सीकर).पंचायतीराज चुनावों में खंडेला पंचायत समिति की 45 ग्राम पंचायतों में 25 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच जीतकर आई हैं. पंचायती राज चुनावों में महिलाओं ने बढ़चकर हिस्सा लिया. महिला सरपंचों का कहना है कि जनता ने महिलाओं पर विश्वास जताया है. जिसके कारण ही आरक्षित सीटों से ज्यादा सीटों पर महिलाएं जीती हैं.

खंडेला को मिली 25 महिला सरपंच

बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में 25 पंचायतों में महिला सरपंच चुन कर आई हैं. जिससे ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि महिला सरपंच क्षेत्र के विकास में ज्यादा सहयोग देंगी. वहीं ये महिला सरपंच अपने क्षेत्र में विकास करने में कोई कोताही नहीं बरतने की बात कहती नजर आ रही हैं. नव निर्वाचित सरपंचों का कहना है कि महिलाओं को पंचायत के साथ ही अब लोकसभा और राजसभा में भी 50 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए.

यह भी पढे़ं. सीकर: खंडेला पंचायत समिति में दूसरे चरण के चुनाव का परिणाम जारी, 26 निर्विरोध चुने गए उप सरपंच

वहीं कांवट सरपंच मीना सैनी दूसरी बार चुनाव जीतकर सरपंच बनी हैं. सरपंच मीना सैनी ने बताया कि महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित थी. महिलाओं ने इससे भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. जनता ने महिलाओं पर भरोसा जताया है. जिससे महिलाओं के विश्वास और मनोबल में बढ़ोतरी होती है. साथ ही मीणा ने कहा कि महिलाओं को राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में आगे आना चाहिए. विकास के मुद्दे पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि पंचायतों के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने देगें.

यह भी पढ़ें. ROB के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गैप बढ़ने पर निर्माण कंपनी के खिलाफ एफआईआर के आर्डर

सरपंच मेहरों की ढाणी सरोज सैनी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में महिलाओं के नेतृत्व में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी महिलाओं के लिए पंचायत चुनाव की तरह आरक्षण की व्यवस्था को हो. जिससे विधानसभा और लोकसभा में भागीदारी बढ़ सके. इसके लिए राजनीतिक दल महिलाओं को 33 प्रतिशत टिकट देने की वायदा करते हैं. जिसको बढ़ाकर लागू करना चाहिए. जिससे देश के विकास कार्यों में महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो.

ग्राम पंचायतों के महिला सरपंच के नाम

  1. लापूवा- राधा देवी
  2. चौकड़ी-छोटी देवी
  3. पनिहारवासे- सजना सैनी
  4. ठिकरिया गजसिंहपुरा- सरोज देवी
  5. कोटड़ी धायलान- मीरा
  6. तपिपल्या- संतरा देवी
  7. पटवारिकाबास- कृष्णा चौधरी
  8. सूजाना- सुनीता फोगावट
  9. ढाणी गुमानसिंह- शांति देवी
  10. रॉयल- अर्चना देवी
  11. मेहरों की ढाणी- सरोज सैनी
  12. बासड़ी- सुनीता देवी
  13. गोकुलकाबास- कमला देवी
  14. भादवाड़ी- सरोज देवी
  15. जयरामपुरा- बनारसी देवी
  16. बावड़ी- विमला देवी
  17. दूधवालों का बास- संतोष दायमा
  18. दुल्हेपुरा- विमला काजला
  19. कांवट- मिना सैनी
  20. आभावास- पाची देवी
  21. लोहरवाड़ा-अनिता मीणा
  22. चोमुपुरोहितान- सुशीला देवी
  23. गढभोपजी- मुरली देवी
  24. सवाईपुरा पूजारिकाबास- विधादेवी
  25. मलिकपुर-नाथीदेवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details