सीकर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है.
सीकर में कोरोना वायरस से संक्रमितों 11 मरीजों की हुई पुष्टि सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, जिले में मंगलवार को 11 नए पॉजिटिव सामने आए और इसके साथ ही पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 406 हो गई है. मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज सीकर शहर में मिले है. यहां 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जिले के दांतारामगढ़, लक्ष्मणगढ़, कूदन और फतेहपुर में एक-एक पॉजिटिव मिला है.
इनमें 11 लोगों में एक किशोरी, पांच महिलाएं, एक बच्चा और चार पुरुष शामिल हैं. वहीं, मंगलवार को जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें से भी 9 लोग के प्रवासी हैं. जिले में अब तक 332 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि, अब तक जो पॉजिटिव सामने आए हैं, उनमें से 260 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, 141 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
कैंसर पीड़ित दो महिलाएं भी मिली पॉजिटिव...
जिले की दो कैंसर पीड़ित महिलाएं भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. इन दोनों महिलाओं का जयपुर में इलाज चल रहा था और वहीं पर इनके सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंःआखिरकार बाड़ाबंदी में शामिल हुए मंत्री रमेश मीणा...बोले- मेरी कुछ समस्याएं थीं, जिसे दूर करने का आश्वासन मिला है
सीकर. फतेहपुर ब्लॉक में मुंबई से लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
फतेहपुर (सीकर).फतेहपुर ब्लॉक से मंगलवार को कोरोना का एक और मामला सामने आया है. यहां मुंबई से लौटी महिला संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद ब्लॉक में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. इनमें से 40 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, 44 व्यक्ति उपचाराधीन हैं.
चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विभाग की ओर से स्प्रे, सैनिटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई. वहीं, पॉजिटिव पाई गई बालिका की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है.