राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: बकरी चराने गई महिलाओं पर पैंथर का हमला, 2 की मौत - पैंथर के हमले से मौत

सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक घटना हुई है. यहां पर पैंथर के हमले से दो महिलाओं की मौत हो गई, जो बकरियां चराने गईं थीं.

Panther attack kills two women  सवाई माधोपुर न्यूज  पैंथर का हमला  बकरी चराने गई महिलाएं  बौंली थाना क्षेत्र  Baunli police station  पैंथर के हमले से मौत  death due to panther attack
पैंथर के हमले से दो महिलाओं की मौत

By

Published : Jun 19, 2021, 6:47 PM IST

सवाई माधोपुर.बौंली थाना क्षेत्र के गुडला नदी गांव में शनिवार दोपहर को पैंथर का हमला सामने आया है. पैंथर के हमले से दो महिलाओं की मौत हो गई, जो बकरियां चराने गई थी. ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग की है.

यह भी पढ़ें:वायरल वीडियो में देखें हैवानियत की हद, श्वान के बाद अब गोवंश की पत्थर से वार कर हत्या

ग्रामीणों के मुताबिक, तीन पैंथरों ने बकरियां चराने गई दो महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें गुडला निवासी राजंती बैरवा और शांति बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही महिलाओं के चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. सूचना के बाद बौंली थाने के एएसआई बृजेन्द्र सिंह पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया.

ग्रामीण का बयान...

बता दें, बनास नदी क्षेत्र में रोजाना की तरह दोनों महिलाएं अपने जानवरों को चराने गईं थीं. इसी दौरान तीन पैंथरों ने महिलाओं पर हमला कर दिया. वहीं पैंथर ने एक बकरे को भी मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी. बहरहाल, स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में लगातार हो रहे पैंथर के हमलों की घटनाओं को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details