सवाई माधोपुर.जिले के गंगापुर सिटी तहसील क्षेत्र के मीना बड़ौदा व रानोली के बीच जंगल में एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले (Lover couple found hanged on tree in Sawai Madhopur) हैं. सूचना पर पहुंची वजीरपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पेड़ से लटके हुए दोनों शवो को नीचे उतारा और अपने कब्जे में लिया.
Sawai Madhopur crime news: जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, कल होगा पोस्टमार्टम - Lover couple dead body found in Sawai Madhopur
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में प्रेमी युगल के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले (Lover couple dead body found in Sawai Madhopur) हैं. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. युवती के परिजनों ने पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. दोनों शवों का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा.
वजीरपुर थाना पुलिस के अनुसार मृतक शबनम तथा रणजीत दोनों ही मीना बड़ौदा के निवासी थे. युवती के पिता ने 10 फरवरी को वजीरपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने रणजीत पर अपहरण करने का अंदेशा जताया था. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. रविवार सुबह मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
पढ़ें:Couple Attempted Suicide in Banswara: प्रेमी युगल ने जहरीली दवा का किया सेवन, हालत गंभीर