राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी, बाल-बाल बचे - पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार सवाई माधोपुर के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर पलट गई. हादसे में अजरुद्दीन बाल-बाल बच गए. उनको दूसरी कार से होटल पहुंचाया गया है.

mohammad azharuddin accident,  mohammad azharuddin
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी

By

Published : Dec 30, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 5:20 PM IST

सवाई माधोपुर.पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन की कार लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में अजरुद्दीन बाल-बाल बच गए. कार में पूर्व क्रिकेटर सहित चार लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि अजरुद्दीन परिवार के साथ रणथंभौर घूमने जा रहे थे. हादसे में होटल में काम करने वाले एक युवक को मामूली चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक्सीडेंट

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाया. बताया जा रहा है कि मोहम्मद अजहरूद्दीन सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित राष्ट्रीय उद्यान घूमने जा रहे थे. उनके साथ कार में 3 और लोग मौजूद थे. लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक्सीडेंट के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को निकाला.

पढे़ं:मंत्री सालेह मोहम्मद ने किसानों से किया संवाद, कहा- कॉरपोरेट को फायदा पहुंचा रही केंद्र सरकार

स्थानीय लोगों ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को दूसरी कार से होटल पहुंचाया. अजहरुद्दीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनके साथ जो लोग थे वो भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. सूरवाल थाना अधिकारी ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. कार ने खेत में 2 पलटी खाई. इस दौरान पास ही एक होटल में काम करने वाला युवक कार की चपेट में आ गया, जिसे मामूली चोटें आई हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details