सवाईमाधोपुर. जिले के सभी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. सभी डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर 24 घंटे की हड़ताल का निर्णय किया.
सवाई माधोपुर में भी डॉक्टर रहे हड़ताल पर, मरीज रहे परेशान - राजस्थान
बंगाल में डॉक्टरों के साथ की गई मारपीट और बदसलूकी के मामले को लेकर देश भर के डॉक्टरों में भारी रोष व्याप्त है. इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया और 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. इस दौरान अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था भी कई गई ताकि मरीजों को परेशानी ना हो.
डॉक्टर रहे हड़ताल पर
डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को हड़ताल से दूर रखा गया. साथ ही प्रसव तथा पोस्टमार्टम जैसी सेवाओं को भी इस हड़ताल से मुक्त रखा गया. डॉक्टरों की 24 घंटे की हड़ताल को लेकर चिकित्सा प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो.