राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: महिला से 10 हजार रुपए छीनकर बदमाश फरार, पुलिस उपाधीक्षक के बंगले के सामने हुई घटना

मानटाउन थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइन में सरेआम दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने महिला से 10 हजार रुपए की लूट की. बदमाश महिला से रुपए रखे थैला छीनकर फरार हो गए. घटना सिविल लाइन में पुलिस उपाधीक्षक शहर के बंगले के सामने की है. यहां लगे अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. ऐसे में क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी किस प्रकार पुलिस गिरफ्त में आए यह समझ से परे है.

महिला से चोरी  रुपए छीनकर बदमाश फरार  सवाई माधोपुर क्राइम  क्राइम न्यूज  चोरी न्यूज  बदमाश  Chori News  Crime news  Crooks absconded by snatching money  Stealing from a woman  theft  Sawai Madhopur News
महिला से 10 हजार रुपए छीनकर बदमाश फरार

By

Published : Mar 23, 2021, 7:45 PM IST

सवाई माधोपुर.मानटाउन थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइन में सरेआम दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने महिला से 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. दरअसल, महिला थैले में रुपए रखी थी, जिसे छीनकर फरार हुए हैं. वारदात, सिविल लाइन में पुलिस उपाधीक्षक शहर के बंगले के ठीक सामने की है. महिला ने सिविल लाइन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लोन ली थी.

पीड़िता राजनगर निवासी धन्नो पत्नी घनश्याम धोबी ने बताया, उसने सिविल लाइन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से स्व रोजगार योजना का ऋण लिया था. ऋण की राशि दस हजार रुपए लेकर थैले में रखे थे. इसके बाद पुत्रवधु के साथ बाहर निकली और घर जाने के लिए रवाना हुई. इस दौरान बैंक से थोड़ा आगे निकलते ही पीछे से बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश रुपए रखे थैले छीनकर फरार हो गए. महिला और उसकी पुत्रवधु चिल्लाते हुए बाइक सवार आरोपियों के पीछे भागी, लेकिन बाइक सवार रुपए छीनने के बाद तेज गति से राजनगर कॉलोनी होते हुए खैरदा की तरफ भाग गए. महिलाओं का शोर सुनकर एक बाइक सवार युवक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन आरोपी युवक को चकमा देकर भागने में सफल हो गए.

यह भी पढ़ें:चोरी के मामले में आरोपी को बचाने की एवज में 10 हजार रुपए लेते हुए वार्ड पंच ट्रैप

घटना को लेकर पीड़िता मानटाउन थाने पहुंची तथा पुलिस को घटना से अवगत कराया. इसके बाद मानटाउन थाना पुलिस महिला को लेकर घटना स्थल पहुंची और आसपास के घरों व दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर होने वाली घटनाओं की रोकथाम तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. इनकी निगरानी कलेक्ट्रेट स्थित अभय कमांड सेंटर के कार्मिकों द्वारा की जाती है, लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. ऐसे में महिला से लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त में आने से बच गए. यदि सीसीटीवी कैमरे सही होते तो आरोपियों की महिला द्वारा शिनाख्त की जाती और जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details