घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या. सवाई माधोपुर. जिले के बाटोदा थाना क्षेत्र में एक युवक ने देशी कट्टे सेफायरिंग करके युवती की हत्या कर दी. गोली युवती के सिर में लगी, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मामला गुरुवार शाम को बरनाला कस्बे का है. घटना के बाद देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा. देर रात मामले में बाटोदा थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा : घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में बामनवास, बाटोदा, मलारना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने फायरिंग के मुख्य आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और मारपीट कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की समझाइश की और आरोपी को डिटेन कर अस्पताल ले जाया गया. मृतका का शव बरनाला सीएचसी में रखा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
पढ़ें. Rajasthan : धौलपुर में घर में घुसकर मां और 9 महीने की बच्ची की गोली मारकर हत्या, सरपंच पर लगाया आरोप
मोर्चरी के बाहर विरोध-प्रदर्शन : शुक्रवार सुबह जब पुलिस प्रशासन शव के पोस्टमार्टम के लिए बरनाला सीएचसी पहुंचा तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर ही जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग की. लगभग दो-तीन घंटे तक पुलिस प्रशासन ग्रामीणों से समझाइश करता रहा, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद ग्रामीणों ने बरनाला रोड पर जाम लगा दिया. मामला बढ़ता देख बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन वाला मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. साथ ही मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. शाम तकरीबन 4 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए बामनवास सीएचसी लाया गया. शाम को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है.
घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप : मृतका के चाचा ने रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि 29 जून को दोपहर 3 बजे उसकी भतीजी अपने घर पर मौजूद थी. इस दौरान आरोपी भानु प्रताप निवासी सुखचैनपुरा थाना लालसोट, अंकित निवासी मलारना डूंगर और कुलदीप मीणा निवासी बगड़ी उनके घर आए और युवती से छेड़छाड़ की. इस दौरान भानू प्रताप ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी, जिससे युवती के सिर में गोली लग गई. घटना स्थल पर मृतका की मां और चाचा मौजूद थे. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पेड़ बांधकर पिटाई कर दी. बाटोदा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच प्रशिक्षु डिप्टी मनीषा मीणा कर रही हैं.