राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे लाइन पर मिला भालू का शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका

आमली रेलवे स्टेशन के पास भालू का शव मिलने की सूचना वन विभाग को मिली थी. (Bear found dead near railway line in Sawai Madhopur) पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि भालू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.

Bear found dead near railway line in Sawai Madhopur
रेलवे लाइन पर मिला भालू का शव

By

Published : May 8, 2022, 4:38 PM IST

सवाईमाधोपुर.आमली रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर भालू के शव पड़े (Bear found dead near railway line in Sawai Madhopur) होने की सूचना वन विभाग को मिली थी. सूचना मिलते ही वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को कब्जे में लेकर राजबाग नाका लाया गया. यहां पशु चिकित्सकों की टीम ने भालू के शव का पोस्टमार्टम किया. संभावना जताई जा रही है कि भालू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार आमली रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-मुम्बई रेल लाइन पर फलौदी रेंज के वनकर्मियों को नर भालू का शव मिला था.

मौके पर पहुंचे फलौदी रेंजर राजबहादुर मीना भालू के शव को कब्जे में कर राजबाग नाका पहुंचे. जहां मेडिकल बोर्ड में शामिल रणथम्भौर नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. सीपी मीना, डॉ. ऐश्वर्या भारद्वाज, डॉ. आशीष जैन ने भालू के शव का पोस्टमार्टम किया. रिपोर्ट में पाया गया कि भालू की मौत सिर में चोट और एब्डोमिनल ऑर्गन में इंटरनल इंजरी के कारण हुई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भालू ट्रेन की चपेट में आ गया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हुई. पोस्टमार्टम के दौरान रेस्क्यू टीम के बाल किशन सैनी, जसकरण मीना, सीमा मीना वनपाल आदि उपस्थित रहे.

पढ़ें-Accident in Dholpur: ट्रेन की चपेट में आने से कपड़ा व्यवसाई की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details