राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव

राजसमंद में शनिवार को कोरोना के दो और मरीज सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर हैं. वहीं सीएमएचओं और आरसीएचओं ने पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले लोगों के सर्वे करने के लिए निर्देशित किया.

क्षेत्र में सर्वे कराने के दिए निर्देश, Instructions for survey in the area
CMHO और RCHO ने की क्षेत्र की समीक्षा

By

Published : May 9, 2020, 10:33 PM IST

राजसमंद. जिलें में शुक्रवार को एक ही दिन में 6 पॉजिटिव केस सामने आए थे. ऐसे में शनिवार को दो और पॉजिटिव केस आए हैं. उनमें से एक केस चारभुजा से वहीं दूसरा पीपलीनगर से है.

सीएमएचओं डॉ. जे.पी बुनकर और आरसीएचओं डॉ. सुरेश मीणा ने आमेट, जिलोला, छापली, चारभुजा में जाकर स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मिलकर पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले लोगों की वस्तुस्थिति की जानकारी एकत्रित कर आवश्यक लोगों के सेम्पल लेने और निर्धारित क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे करने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें-मोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

दोनों अधिकारियों ने टाडावाड़ा निवासी पॉजिटिव केस जो आमेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. वहां जाकर स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों और अध्यापकों से मिलकर संपर्क में आने वाले लोगों और मुम्बई से बस में साथ में आने वाले अन्य लोगों की सूची तैयार करने का आदेश दिया. इस मौके पर बीसीएमओ डॉ सी.पी सूर्या और डॉ रमेश सैनी उपस्थित थे.

CMHO और RCHO ने की क्षेत्र की समीक्षा

वहीं शुक्रवार को जिलोला में मिले कोरोना मरीज को लेकर सीएमएचओं और आरसीएचओं ने स्वास्थ्य सर्वे को लेकर समीक्षा की. साथ ही टीम गठन कर तत्काल स्वास्थ्य सर्वे शुरू करने के लिए निर्देशित किया.

अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छापली पहुंचकर बीसीएमओं डॉ. नरेन्द्र दुलारा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मोहम्मद शाहीद और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपली के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राहुल सिंह से पॉजिटिव केस के निकट संपर्क में आने वाले वाले लोगों की सैम्पलिंग करवाने और कन्टेनमेंट जोन में सर्वे करने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें-चूरू में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 4 नायब तहसीलदारों को बनाया गया कार्यपालक मजिस्ट्रेट

जिलें में 1 हजार 296 कोरोना के सेम्पल लेकर उदयपुर आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं. जिसमें से 74 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है. अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 1 हजार 207 नेगेटिव आए है और 15 पॉजिटिव मिलें हैं. वहीं 83 लोग आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय और 28 व्यक्ति नाथद्वारा उपजिला चिकित्सालय में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details