राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. राजसमंद में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को जिले में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिए हैं.
पढ़ें:Corona Effect : बांसवाड़ा में केवल 7 घंटे खुलेंगे मार्केट...इन सेवाओं को मिली छूट
नाथद्वारा शहर से 19 कोरोना के केस सामने आए हैं. राजसमंद ब्लॉक से 2, भीम और रेलमगरा से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिले में अब तक 617 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 454 रिकवर हो चुके हैं. जिले में 127 कोरोना एक्टिव केस हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने नाथद्वारा के बोहरावाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया. जहां मेडिकल टीम की तरफ से लिए जा रहे कोरोना सैंपल का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक्टिव केसों की बात करें तो सबसे ज्यादा 2157 एक्टिव केस अलवर में हैं. अलवर के बाद दूसरे नंबर पर जोधपुर है जहां 2036 एक्टिव केस हैं. जयपुर में 1097 केस कोरोना के एक्टिव हैं. सबसे कम एक्टिव केस प्रतापगढ़ में है. प्रतापगढ़ में 22 एक्टिव केस कोरोना के हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा 184 मौतें जयपुर में हुई हैं. वहीं बूंदी और जैसलमेर में एक भी मौत कोरोना के चलते नहीं हुई है.