राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: राम मंदिर निर्माण के लिए मंगरा मेवाड़ की तपो भूमि की मिट्टी गाजे-बाजे के साथ की गई रवाना

अयोध्या मेंं 5 अगस्त से शुरू होने जा रहे राम मंदिर निर्माण के लिए कई शहरों से पवित्र मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है. राजसमंद के देवगढ़-भीम उपखंड क्षेत्र से भी शुक्रवार को कलश में रखकर मंगरा मेवाड़ की तपो भूमि की मिट्टी गाजे-बाजे के साथ रवाना की गई. मिट्टी की रूप नारायण मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई है.

Soil sent, राम मंदिर, देवगढ़ राजसमंद न्यूज़
अयोध्या भेजी गई मंगरा मेवाड़ की तपो भूमि की मिट्टी

By

Published : Jul 31, 2020, 10:48 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).अयोध्या मेंं 5 अगस्त से राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने जे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे.ऐसे में कई शहरों से पवित्र मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है. राजसमंदके देवगढ़-भीम उपखंड क्षेत्र से शुक्रवार को मंगरा मेवाड़ की तपो भूमि के विभिन्न पवित्र स्थानों की मिट्टी को कलश में रखकर गाजे-बाजे के साथ रवाना किया गया.

पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट

विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू युवा संगठन ने शुक्रवार को देवगढ़-भीम क्षेत्र में दिवेर, छापली कामलीघाट, सांगावास और मियाला बरार सहित कई गांवों में स्थित धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से पवित्र मिट्टी इकट्ठी की. लसानी के अरावली पर्वतमाला में स्थित पवित्र स्थान पावटिया महादेव मंदिर से भी मिट्टी लाई गई.

पढ़ें:स्पेशल: कोरोना काल में सेकंड हैंड वाहनों पर गिरी गाज, लेकिन सस्ती कारें अभी भी सदाबहार

इसके बाद रावला चौक स्थित रूप नारायण मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद मिट्टी भेजी गई है. वहीं, कलश यात्रा मुख्य बाजर, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, आखरिया चौक खटिक मोहल्ला और अस्पताल रोड से होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंची. यहां से कलश को आगे रवाना किया गया. इस दौरान शेरसिंह चूंडावत गौतम चावत, अरविंद सिंह, भगवत सिंह और ओमप्रकाश प्रजापत सहित कई युवा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details