राजसमंद. पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ नारायण लाल गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भावुक दिखाई दो रहे हैं. वीडियो में शहीद नारायण लाल गुर्जर कह रहे हैं कि कुछ लोग मेरा सुख चैन छीन रहे हैं. उन्हें आप सजा दीजिए.
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अब तक 42 जवान शहीद हो चुके हैं. इसमें राजस्थान के भी 4 सपूत शामिल है. जिले के बिनोल निवासी नारायण लाल गुर्जर की भी इस हमले में शहीद होने की पुष्टि हो चुकी है जो सीआरपीएफ की 118 बटालियन में तैनात थे.
शहीद नारायण लाल गुर्जर करीब 10 दिन पहले ही अपने गांव विनोल से छुट्टी बिताकर लौटे थे. नारायण लाल गुर्जर के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें 11 साल का एक लड़का जबकि 9 साल की एक लड़की है. वहीं नारायण लाल के पिता इनके जन्म के बाद ही गुजर गए थे तथा कुछ वर्षों बाद इनकी माता की मृत्यु भी हो गई थी. परिवार में इसके अलावा दो भाई और एक बहन है.
शहादत की खबर मिलने के बाद गांव में शोक की लहर है नारायण लाल गुर्जर के बच्चे सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को कड़ा रुख दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और कठोर निर्णय उठाना चाहिए
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम पुलवामा जिले में अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास CRPF के काफिले पर हुए फिदायीन आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होने की खबर है. इस फिदायीन हमले को आंतकी आदिल अहमद डार ने अन्जाम दिया है जो कि पुलवामा के काकापोरा का ही रहने वाला था. सीआरपीएफ के काफिले में करीब 70 बसें थी जो जम्मू से श्रीनगर जा रही थी.
खबरों के मुताबिक, जैश आतंकी आदिल ने यह फिदायीन हमला किया है, जिसने एक गाड़ी में विस्फोटक भर रखे थे. जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला नजदीक से गुजरा, उसने विस्फोटकों से भरी अपनी गाड़ी से सीआरपीएफ जवानों के काफिले की बस को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद आईईडी ब्लास्ट हुआ और बस में सवार जवानों में से 42 जवान शहीद हो गए और कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका ईलाज जारी है.