देवगढ़ (राजसमंद). विश्व प्रकृति दिवस पर पिपलांत्री में पदमश्री सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में जयपुर-बांसवाड़ा-कुंभलगढ़-रेलमगरा में राजसमंद से पधारे प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर श्याम सुंदर पालीवाल ने सरपंच और वार्ड पंचों के दल सहित प्रकृति प्रेमियों से विचार व्यक्त किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पर्यटन, देश और राज्यों के विकास सूचकांक की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण प्रकल्प है. वैश्विक महामारी कोरोना की प्रथम और दूसरी घातक लहर के कहर ने पर्यटन उद्योग को भारी आघात पहुंचाया है. आज विश्व प्रकृति दिवस पर संकल्प लेने की जरूरत है कि हम प्रकृति के संरक्षण के लिए हरसंभव स्वयं उदाहरण बने और प्रकृति रक्षक की भूमिका निभाएं. पिपलांत्री मॉडल को जन-जन तक पहुंचाएं.