देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में एक और व्यपारी के साथ बाईक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है, वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी करवाई और देसूरी तक 50 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल हुए.
दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि बीती शाम को नरदास का गुड़ा निवासी व्यापारी की दिवेर में ज्वेलर्स की दुकान है. शाम के समय पीड़ित अपनी दुकान मंगल कर नरदास का गुड़ा अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. इस बीच सुनसान जगह पर पीछे से पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीड़ित का रास्ता रोक लिया. बदमाशों ने रामलाल सोनी पुत्र भंवर लाल सोनी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : आधुनिक चिकित्सा पद्धति को छोड़ लोग फिर से अपना रहे प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां
सूचना मिलने के बाद दिवेर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. बदमाशाों को पकड़ने के लिए खिंवाड़ा थाने की कोट चौकी पर इत्तला देकर नाकाबंदी करवाई गई साथ ही पुलिस जाप्ता भी बदमाशों के पीछे लगाया गया. बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भाग गए. करीब 60 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया गया लेकिन अंधेरा होने का फायदा उठाकर बदमाश वहां से भागने में सफल रहे.
उलेखनीय है कि दिवेर थाना क्षेत्र के कमेरी के पास भी गुरुवार देर शाम को एक कार चालक के साथ दो बदमाशों ने 2 लाख रुपये की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. दिवेर थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बदमाशों की अंतिम लोकेशन देसूरी थाना क्षेत्र के धमनियां गांव के पास रही. पुलिस ने वहां तक पीछा करने के बाद वापस दिवेर आकर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.