राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना पॉजिटिव आए युवक के संपर्क में आने वाले 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव - 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

राजसमंद में करोली ग्राम पंचायत में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. जिसके बाद युवक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच के लिए भिजवाया गया. जहां सभी 37 नमूने नेगेटिव आए हैं.

राजसमंद की खबर, report of 37 people
37 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव

By

Published : Apr 27, 2020, 8:41 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:06 PM IST

राजसमंद.सोमवार को उदयपुर आरएनटी मेडिकल काॅलेज से सुखद समाचार मिली. रविवार को एक संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद नाथद्वारा उपखण्ड स्थित हॉस्पिटल से युवक के सम्पर्क में आए संभावितों के 37 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जो नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

वहीं आज 11 स्टाफ मेंबर्स और 12 अन्य लोगों को मिलाकर कुल 23 सैंपल जांच के लिए भिजवाए हैं. इसके अलावा हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद कोरोना मरीज युवक को उदयपुर के राजकीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था.

नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी के अनुसार पॉजिटिव युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही था. इस कारण ज्यादा लोगों उसके संपर्क में नहीं आए थे. ऐतियातन वहां ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

पढ़ें:राजसमंद में कोरोना स्कैनिंग का काम Digital तरीके से, एक ही App में पूरी जानकारी

आज सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही परिवार के कुछ सदस्यों और अन्य लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं गांव की तीन किलोमीटर सीमा को सील कर रखा गया है और टीमों द्वारा सर्वे का कार्य जारी है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details