राजसमंद.सोमवार को उदयपुर आरएनटी मेडिकल काॅलेज से सुखद समाचार मिली. रविवार को एक संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद नाथद्वारा उपखण्ड स्थित हॉस्पिटल से युवक के सम्पर्क में आए संभावितों के 37 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जो नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
वहीं आज 11 स्टाफ मेंबर्स और 12 अन्य लोगों को मिलाकर कुल 23 सैंपल जांच के लिए भिजवाए हैं. इसके अलावा हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद कोरोना मरीज युवक को उदयपुर के राजकीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था.