राजसमंद.जिले के नाथद्वारा तहसील में नगर पालिका चुनाव में सिर्फ 2 दिन ही बाकी हैं. वहीं ईटीवी भारत भी नाथद्वारा नगरपालिका के उन वार्ड की हकीकत को तलाश रहा है. जहां पिछले 5 साल में यहां के पार्षदों ने क्या कुछ काम किए हैं या नहीं. इसका जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम नाथद्वारा नगरपालिका के वार्ड संख्या 38 में पहुंची. जहां के बाशिंदों ने बताया कि पार्षद ने काम तो करवाया है, लेकिन कुछ काम अभी भी बाकी है.
राजसमंद के नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव पर वार्डवासियों के जाने विचार वर्तमान पार्षद का कहना है कि वार्ड 38 में करीब 3 करोड़ से अधिक रुपए का कार्य हुआ है. उन्होंने बताया कि मेरी देखरेख में महिला स्नानघर, सुलभ शौचालय, नहर के पास बाउंड्री वॉल और रोड बनाने का कार्य साहित कई कार्य करवाएं है.
वार्ड नंबर 29 का पुनर्गठन
पूर्व पार्षद मुकेश माली ने बताया कि वार्ड नंबर 29 का पुनर्गठन कर उसे वार्ड 38 कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड में हमने कई कार्य करवाए हैं. वहीं कुछ कार्य पूरा नहीं होने का मलाल भी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा से प्रत्याशी पूर्ण प्रकाश श्रीमाली उनके अधूरे कार्यों को करने का काम करेंगे. वहीं जो कार्य अपने कार्यकाल में नहीं करवा पाए. उन्हें पूर्ण प्रकाश श्रीमाली जीतने के बाद पूरा करवाएंगे.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः सिरोही के स्तम्भों पर खड़ा होगा राम मंदिर, 25 साल से चल रहा काम
अधूरे कार्यों को पूरा करवाने का प्रयत्न
कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र माली का कहना है कि वार्ड में पूर्व पार्षद द्वारा कार्य तो करवाए गए, लेकिन कई ऐसे गलियां हैं जहां अभी रोड और नालियों का निर्माण नहीं हुआ. वहीं पूर्व पार्षद जो खुद उद्यान कमिटी के चेयरमैन थे, लेकिन फिर भी अपने वार्ड में एक भी उद्यान विकसित नहीं करवा पाए. इसके साथ ही वार्ड में सफाई और रोड के कई कार्य बाकी पड़े हुए हैं. ऐसे में यदि जनता उन पर अपना विश्वास जताती है तो उन कार्यों को पूरा करवाने का प्रयत्न करेंगे.
शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई
बाढ़ वासियों का कहना है कि पूर्व पार्षद वार्ड में काफी सारे कार्य तो करवाए हैं. उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई भी करवाते थे, लेकिन कई ऐसे कार्य भी रहे जो उनके कार्यकाल के दौरान नहीं हो सके. जैसे शिवनगर नाकोड़ा नगर और लालबाग क्षेत्र में एक भी उद्यान नहीं बनवाया गया. वहीं वार्ड में कचरा संकलित करने वाली गाड़ियां तो समय पर आती है. लेकिन सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं होती सफाई कर्मी कई-कई दिनों तक कॉलोनियों की तरफ जागते भी नहीं वही रोड लाइट को लेकर भी अधिकांश वार्ड वासियों की शिकायतें सामने आई है.