राजसमंद. जिले के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रचना तैलंग सहित छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. महाविद्यालय में अब तक विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ के लोगों ने मिलकर पांच प्रजातियों के सौ से ज्यादा पौधे लगाए हैं, वहीं आने वाले समय में पांच प्रजातियों के सौ पौधे और लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कॉलेज को हरा भरा रखने के लिए विद्यार्थियों ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
राजसंमद: रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में छात्रों ने लगाए पौधे - plantation news
राजसमंद जिले के रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में छात्रों और कॉलेज स्टाफ ने मिलकर कॉलेज परिसर में पौधे लगाकर कॉलेज को हरा भरा किया. छात्रों ने इस मौके पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया है.
पढ़ें. जयपुर मेयर के टिकट की रेस में कांग्रेस नेताओं ने की लॉबिंग तेज....लंबी है लिस्ट
ईटीवी भारत से बात करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना तैलंग ने बताया कि कॉलेज परिसर में पौधे लगाने का कार्य कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों के सहयोग से किया गया, वहीं विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इन सभी वृक्षों के रखरखाव के लिए सभी छात्र-छात्राएं आगे आकर इन वृक्षों की देखरेख करेंगे. इस अवसर पर ओआईसी पंकज माथुर, संदीप कुमार सहित विद्यार्थी भी मौजूद रहे.