राजसमंद. जिले के कुंभलगढ़ फेस्टिवल का मंगलवार को दूसरा दिन था. जहां रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम हुए. वहीं बहरूपिया कलाकारों ने देसी और विदेशी पर्यटकों के साथ खूब मस्तियां की.
इन्हीं कलाकारों में से कुछ राक्षस और बंदर का किरदार निभा कर पर्यटकों को अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिखाई. इसके बाद बाड़मेर के लाल आंगी, गैर, गवरी नृत्य, घूमर नृत्य, चकरी नृत्य, को देख कुंभलगढ़ पहुंचे और पर्यटकों ने खूब आनंद लिया. वहीं पर्यटकों ने भी इन सभी नृत्य को देखते हुए अपने आप को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ नाचने लगे.