राजसमंद. जिले के खमनोर पंचायत समिति सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ दिनेश कुमावत पर कुछ लोगों ने पिछले दिनों जानलेवा हमला कर दिया था.
जिसमें डॉक्टर ने खमनोर थाने में सिसोदा सरपंच पति सज्जन सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ पाने में असफल रही. वहीं डॉक्टरों का कहना है. कि करीब 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को ना पकड़ पाना यह सही नहीं है. इसलिए उन्होंने विगत 18 तारीख को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. जबकि 19 तारीख को जिले भर के सभी डॉक्टर कर्मचारी सामूहिक अवकाश रखा गया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अगर शुक्रवार तक आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी चेतावनी दी है. वहीं दूसरी तरफ इस पूरी समस्या का खामियाजा आम मरीज को भुगतना पड़ रहा है कि जहां उपचार कराने आ रहे मरीज को इधर-उधर घूम कर वापस लौटना पड़ रहा है.