राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajsamand Murder Case: शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो मां को उतारा मौत के घाट - Rajasthan Hindi news

राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली (Son attacked mother with axe) घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मां की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Son attacked mother with axe
राजसमंद में बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से मारा

By

Published : Aug 30, 2022, 10:27 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने अपनी (Rajsamand Murder Case) मां की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. मां का कसूर सिर्फ इतना था कि शराबी बेटे को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए. इस पर नशे में आवेश में आकर बेटे ने मां की हत्या कर दी. घटना के दौरान अन्य बेटों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आरोपी मौके फरार हो गया.

ग्रामीणों निजी वाहन से महिला को लेकर देवगढ़ अस्पताल पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने महिला को उदयपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को मियाला रामदेव मेले में घूमते समय गिरफ्तार कर लिया. देवगढ़ थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि घटना 27 अगस्त देर रात की है. उन्होंने बताया कि नाबरिया गांव नवल सिंह पुत्र मंगूसिंह रावत ने देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ें. Son Kills Mother In Udaipur: पति पत्नी का झगड़ा सुलझाने आई थी मां, नशे में धुत्त बेटे ने चलाया पत्थर गई जान

दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 27 अगस्त को रात 10 बजे छोटा भाई बलवीर सिंह और मां दीपा देवी खाना खाने (Son attacked mother with axe) के बाद आंगन में बैठे हुए थे. इस दौरान आरोपी भाई किशोर सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर आया और शराब पीने के लिए और पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर गाली गलोच करने लगा. रिपोर्ट में बताया कि किशोर को उसकी मां और भाइयों ने समझाया. लेकिन वह नहीं माना और आक्रोशित होने लगा. शराब के लिए रुपए नहीं मिलने पर इतना आक्रोशित हो गया कि मकान में रखी कुल्हाड़ी निकाल कर मां के सिर पर हमला कर दिया.

कुल्हाड़ी के हमले से मां दीपा घटना स्थल पर अचेत हो गई. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी दौड़ (Son killed mother in Rajasamand) कर आए. मौका पाकर आरोपी किशोर भाग गया. ग्रामीणों की सहायता से घायल अवस्था में दीपा को देवगढ़ अस्पताल लेकर गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मां दीपा की मौत हो गई. सूचना पर देवगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किशोर रामदेव मेले में घूम रहा है. इस पर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details