राजसमंद. राजस्थान विधानसभा में 3 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राजसमंद विधानसभा सीट से कांग्रेस ने तनसुख बोहरा को मैदान में उतारा है. बता दें, लगातार चार बार से राजसमंद की सीट को कांग्रेस हार रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में तनसुख बोहरा ने कहा कि राजसमंद का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है और वे अगर जीतते हैं तो राजसमंद जिले के विकास में 100 फीसदी अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि 500 जिले में बड़ी हस्तियों को लाना, सिंचाई, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लोगों को रोजगार उनकी प्राथमिकता रहेगी.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
तनसुख बोहरा के जीवन परिचय की बात करें तो उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव केलवा एवं नवभारत स्कूल उदयपुर से हुई. उनकी उच्च शिक्षा (बीकॉम) बीएन कॉलेज उदयपुर से पूरी हुई. बाल्यकाल से ही व्यवसाय के प्रति उनकी विशेष रूचि रही जो शिक्षार्जन के दौरान भी स्पष्ट झलकती थ. इसके चलते वे शिक्षा पूर्ण होने के बाद वर्ष 1985 में मार्बल खनन व्यवसाय की ओर अग्रसर हो गए और अपने पिता के साथ मार्बल खनन व्यवसाय को अपना लिया.
बोहरा ने अपना व्यवसाय हाथ में लेने के बाद इसे आधुनिक ढंग से शुरू करने का मानस बनाया और इस दिशा में पूरी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते गए. उन्होंने मशीनरी का अधिकाधिक उपयोग करते हुए खनन कार्य करने की नीति अपनाई, जिससे व्यवसाय में उन्नति हुई. इसके लिए उन्होंने आरके मार्बल के प्रबंध निदेशक अशोक पाटनी को अपना मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत माना. इसी कड़ी में उन्होंने अपने पिता भैरूलाल बोहरा और छोटे भाई नरेंद्र बोहरा के साथ मिलकर व्यवसाय को प्रगति की ओर अग्रसर किया.
पढ़ें- राजसमंद विधानसभा उपचुनाव 2021: रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस ने "खिलाड़ियों को बनाया कोच"